हम पहुंच गए थे गोरखपुर शहर से मात्र 5-6 किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय {जंगल} तिनकोनिया नंबर 3, वन टांगिया क्षेत्र चरगांवा गोरखपुर में जहां मात्र दो कक्ष निर्मित है उनमें पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र छात्राएं पढ़ाई करते हैं।
इनकी संख्या 237 है किंतु पढ़ाने के लिए मात्र दो अध्यापिकाएं नियुक्त हैं। विद्यालय 2011 से संचालित है जो बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन है।
भोजन नहीं बनता। अध्यापिकाएं काफी मेहनत करती हैं तथा बच्चे होनहार शिष्ट एवं काफी निपुण हैं।
भोजन का अधिकार इन का मौलिक अधिकार है।
इस गाँव को वर्तमान सांसद रवि किशन ने गोद लिया हुआ है और इन बच्चों के साथ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने दीपावली भी मनाया था।
सांसद रहते हुए उनके जीवन स्तर सुधार के लिए लोकसभा में प्रश्न भी लगाया था, ऐसा बताया जाता है। हमने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर फोन कर पूरा मामला बताया और तत्काल इन्हें मध्यान भोजन प्राप्त कराने का अनुरोध किया।
मध्यान्ह भोजन योजना की शुरुआत माननीय सर्वोच्च न्यायालय के महत्वपूर्ण आदेश के पश्चात हुई जो संविधान में वर्णित अनुच्छेद 21 जो अहार पाने का अधिकार देता है, से आच्छादित है।
sthaniya youtuber Pallavi चैनल (भारत एक नई सोच) लोगों के बीच आती-जाती रहती हैं तथा इनके जीवन स्तर सुधार के लिए वे सतत प्रयत्नशील हैं।
0 Comments