मोहम्मद अहमद काज़मी द्वारा "आप के रबरू" कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक के ज़रिये एक सो छियत्तर हज़ार लाख करोड़ रूपये सरकार को दिए जाने के फैसले के बारे में वरिष्ठ पत्रकार अनीस अहमद खान के साथ एक विशेष साक्षात्कार परेह किया गया है। यह रकम पिछले वर्ष प्रदान किए गए 68,००० हज़ार लाख करोड़ रुपये से दोगुना से ज़्यादा है। उन्होंने बताया कि इस फैसले को कुछ सरकार ने सार्वजानिक नहीं किया जबकि सरकार ने बहुत पहले ही इस बड़ी रकम का हिस्सा ले लिया था। यह देश की बदतर आर्थिक स्थिति के साफ़ संकेत है। काज़मी ने इस कदम के संभावित प्रभाव और जिस तरह से सरकार ने आरबीआई में अर्थ शास्त्र न जाने वालों से फैसला कराया उसके बारे में सवाल कए।
“Aap Ke Roobaroo” by Mohammad Ahmad Kazmi carries an exclusive interview with Anis Ahmed Khan, a senior journalist, about the recent Reserve Bank of India (RBI)’s move approving of a record Rupees1.76 lakh crore payout to the government, which is more than double the Rupees 68,000 crore that was provided last year. He described that the move was kept under wraps for sometime while government had already taken part of the money much earlier. This is clear indicator about the worse economic situation of the country. Kazmi queried about the possible impact and the way government got the job done by RBI officials having no expertise on the subject.
Support Healthy Journalism :
Twitter:
Face book;
Instagram:
0 Comments