शहर जैसे जैसे बड़े होते हैं, उनकी दिक्कतें भी बढ़ती रहती हैं. इतने सारे लोगों के लिए बिजली कहां से आए? बिजली कोयले से बनाई जाए या फिर सोलर पावर से? उसके लिए धन कहां से आएगा? जितने लोग बढ़ेंगे, उतना ही कूड़ा भी होगा. तो लैंड फिल्स के साथ क्या किया जाए? भारत में किसी भी बड़े शहर में रहने वाले लोग इन सवालों से वाकिफ है. फिलीपींस का भी यही हाल है. वहां भी इन्हीं सवालों ने नीति निर्माताओं को घेरा हुआ है. आइए जानते हैं कि वहां इन समस्याओं से कैसे जूझा जा रहा है.
philippines,manila,solar system,solar energy,global warming short film,dw hindi radio,dw hindi app,manthan videos,dw hindi tv,फिलीपींस,मनीला,ग्लोबल वॉर्मिंग,बिजली,कोयला,मंथन एपिसोड,मंथन 317,coal energy plant,
0 Comments